महिला आरक्षण पर डिम्पल यादव ने खेला अल्पसंख्यक कार्ड, भाजपा ने जारी किया व्हिप

नई दिल्ली : संसद के विशेष सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा हो रही है। मंगलवार को नए संसद में कार्यवाही की शुरुआत हुई। पीएम मोदी ने नए लोकसभा और राज्यसभा में सांसदों को संबोधित किया।

संसद के विशेष सत्र का आज तीसरा दिन है। आज सदन में इस मुद्दों पर चर्चा हो रही है। लोकसभा में इस बहस पर चर्चा करते हुए कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण बिल को लेकर कहा,”मेरे जीवन साथी ने महिला आरक्षण बिल लेकर आए थे। राजीव गांधी का सपना अभी तक आधा ही पूरा हुआ है। इस बिल के पास होने से उनका सपना पूरा होगा।”

सोनिया गांधी के इस बयान पर भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस नहीं बल्कि पीएम मोदी को इस बिल के लिए क्रेडिट मिलनी चाहिए। बता दें कि आज  कांग्रेस से लेकर जेडीयू तक ने इस बिल पर अपना समर्थन दिया।

ओबीसी, एससी और अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को आरक्षण मिले: डिंपल यादव

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि क्रांति के बिना विकास संभव नहीं है।  हमारे देश में विकास हो, इसके लिए यह बहुत जरूरी है कि ओबीसी, एससी और अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को आरक्षण मिले। ”

उन्होंने कहा कि सवाल ये है कि परिसीमन कब होगा और जातिगत जनगणना कब होगी।

महिला आरक्षण पर कोटे को लेकर अनुप्रिया पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना

केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा,”महिला आरक्षण समय की जरूरत है। सरकार महिलाओं के नेतृत्व की बात करती है।”  हमारे पिछड़े वंचित समाज से आने वाली महिलाओं के अधिकारों को संरक्षित करने के लिए पीएम मोदी जरूर कोई काम करेंगे।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2010 में आपने बिल को राज्यसभा में पारित कराया था तो उस समय क्या आपने तब क्या पिछड़े समाज की महिलाओं को कोटा दिया जाए ये विषय आपके संज्ञान में थी या नहीं और अगर ये बात आपके लिए महत्वपूर्ण नहीं थी तो क्या कांग्रेस को यह ख्याल नया नया आया है।

सुप्रिया सुले ने बीजेपी नेता का जिक्र करते हुए सरकार पर साधा निशाना

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा,”निशिकांत दुबे ने कहा कि आई.एन.डी.आई.ए. उन लोगों के पक्ष में है जो महिलाओं को नीचा दिखाते थे और अपमानजनक बातें करते थे। महाराष्ट्र में बीजेपी के एक प्रमुख थे।

उन्होंने मुझे व्यक्तिगत रूप से टेलीविजन पर रिकॉर्ड पर कहा कि सुप्रिया सुले घर जाओ, खाना बनाओ, देश कोई और चला लेगा। हम लोग चलेंगे। यही बीजेपी की मानसिकता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button