Site icon khabriram

कोचेला में भारतीय झंडे को लेकर ट्रोल करने वालों पर भड़के दिलजीत, दिया ऐसा जवाब कर दी बोलती बंद

मुंबई : पंजाबी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने कैलीफोर्निया के कोचेला वैली के म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से समां बांध दिया।

वह इस फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय सिंगर बने। पंजाबी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री ने भी दिलजीत दोसांझ की सराहना करते हुए इसके गौरव का पल बताया। ‘उड़ता पंजाब’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले दिलजीत दोसांझ की इस म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

इस बीच उनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा। अब इस पूरे विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी है।

दिलजीत के बयान को तोड़-मरोड़कर किया गया था पेश

दिलजीत दोसांझ का कोचेला वैली के म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल के इस वीडियो को  देखने के बाद ट्रोल्स ने ये कहना शुरू कर दिया कि उन्होंने(दिलजीत दोसांझ) ने लड़की से कहा, ये लड़की मेरे देश का झंडा लेकर खड़ी है, लेकिन ये मेरा(अमेरिका) देश नहीं है, म्यूजिक सभी का है। जबकि उन्होंने पंजाबी में ये कहा कि ‘मेरे देश के लिए है’। उनके इस शब्द को तोड़ मरोड़कर सोशल मीडिया पर डाला गया। हालांकि, 18 सेकंड के इस वीडियो को देखने के बाद ट्रोल्स ने उन्हें निशाना बनाते हुए कहा कि ये झंडे का अपमान है।

आपको बता दें कि ये पूरा वीडियो नहीं है, ये पूरा वीडियो 20 सेकंड का है, जिसमें दिलजीत ये कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘ये सारे मेरे पंजाबी भाई-बहन हैं। वह कुड़ी(लड़की) मेरे देश का झंडा लेकर खड़ी हुई है। ये मेरे देश के लिए। म्यूजिक सबका होता है, किसी एक का नहीं होता। इसलिए नेगेटिविटी से बचा करो। हांजी वीरे (भाई)आपका भी है। आप सभी लोग जहां से भी हैं आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत, लव यू ब्रदर’।

Exit mobile version