Site icon khabriram

दिलजीत दोसांझ की बढ़ीं मुश्किलें: चंडीगढ़ कोर्ट ने कारण बताओ नोटिस किया जारी

चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन उनकी मुसीबतें अब तक उनका पीछा नहीं छोड़ रही हैं। चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में रिपोर्ट पेश की गई। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 14 नवंबर को चंडीगढ़ में हुए दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में निर्धारित की गई शोर सीमा का उल्लंघन किया गया है। इसलिए इस कॉन्सर्ट के आयोजकों को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया गया है।

एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट की जगह में बदलाव

वहीं, 14 नवंबर को सेक्टर-34 प्रदर्शनी ग्राउंड में दिलजीत दोसांझ और 07 दिसंबर को हुए करण औजला के कॉन्सर्ट के बाद प्रशासन ने सबक लेते हुए एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में बदलाव किया है। 21 दिसंबर को एपी ढिल्लों का जो कॉन्सर्ट चंडीगढ़ के सेक्टर-34 प्रदर्शनी ग्राउंड में होने वाला था, अब वो सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में होगा। ऐसा पहली बार होगा कि रैली ग्राउंड में कोई इतना बड़ा नाइट म्यूजिकल शो किया जा रहा हो।

क्यों बढ़ीं दिलजीत दोसांझ की परेशानियां

बता दें कि 14 नवंबर को चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट हुआ था। इसको लेकर प्रशासन ने पहले से ही चेतावनी दी थी कि पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के दौरान आवाज 75 डेसिबल से ज्यादा रही, तो आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस कॉन्सर्ट के दौरान जांच नॉइज पॉल्यूशन की जांच की गई, जिसमें साउंड लेवल 93 डेसिबल तक दर्ज किया गया। इसको लेकर एडवोकेट रणजीत सिंह ने जनहित याचिका दायर की थी। अब इस मामले को लेकर आयाजकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Exit mobile version