Site icon khabriram

‘भारत में नहीं करूंगा शो!’: दिलीजत दोसांझ ने Live कॉन्सर्ट में किया ऐसा ऐलान; वजह जानकर लगेगा झटका

मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलीजत दोसांझ इन दिनों भारत के अलग-अलग जगहों पर अपना दिल-लुमिनाटी म्यूजिकल टूर कर रहे हैं। इसके तहत दिल्ली, इंदौर, मुंबई समेत देश की बड़ी सिटी में उनके कॉन्सर्ट्स हो रहे हैं जहां बड़े पैमाने पर उनक फैंस की भीड़ भी देखी जाती है। अब हाल ही में उन्होंने अपने एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ऐलान किया है कि वह भारत में अपना शो नहीं करेंगे। आखिर सिंगर ने ऐसा क्यों कहा, जानिए।

दिलजीत ने लाइव शो में इस बात पर जताई नाराजगी

दरअसल हाल ही में दिलजीत ने शनिवार (14 दिसंबर) को चंडीगढ़ में अपना कॉन्सर्ट किया था जहां उन्होंने खराब इंफ्रास्ट्रक्चर और मैनेजमेंट पर नाराजगी जताई है। उन्होंने लाइव परफॉर्मेंस के दैरान स्टेज से कहा “यहां हमारे पास लाइव शो के लिए बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है। यह एक बड़े रेवेन्यू का सोर्स है। इससे कई लोगों को काम और रोजगार मिलता है, कृपया इस बात पर भी ध्यान दें। जब तक (सही इंफ्रास्ट्रक्चर) ऐसा नहीं होता, मैं भारत में शो नहीं करूंगा, यह तय है।’

Exit mobile version