Digital Panjiyan Abhiyaan: अब तक 76 हजार किसानों ने कराया पंजीयन, 31 मार्च तक अंतिम तिथि

बलौदाबाजार। Digital Panjiyan Abhiyaan:  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में कृषि विभाग द्वारा कृषक पंजीयन डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत एक नई पहल की गई है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी किसानों का व्यापक और एकीकृत पंजीयन कराना है। ताकि, सरकारी योजनाओं और लाभों का कुशलतापूर्वक वितरण सुनिश्चित हो सके।

Digital Panjiyan Abhiyaan:  किसानों को कृषि संबंधी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है। बलौदाबाजार जिले में कुल 1 लाख 30 हजार पंजीकृत किसान हैं, जिनमें से अब तक 76 हजार किसानों का पंजीयन हो चुका है। प्रशासन ने शेष किसानों को जल्द से जल्द पंजीयन कराने की अपील की है। ताकि, वे सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

कलेक्टर ने दी मामले की जानकारी 

Digital Panjiyan Abhiyaan:  कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि किसानों के लिए फार्मर आईडी (किसान कार्ड) बनाने का कार्य जिले में निःशुल्क किया जा रहा है। यह पंजीयन लोक सेवा केंद्र (सीएससी), प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों और ग्राम पंचायतों में आयोजित विशेष शिविरों के माध्यम से हो रहा है। इस कार्य के लिए कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं राजस्व विभाग के पटवारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

फार्मर आईडी के लाभ

Digital Panjiyan Abhiyaan:  फार्मर आईडी के माध्यम से किसानों को कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इनमें प्रमुख रूप से कृषि ऋण आवेदन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, योजना की किस्तों का हस्तांतरण और किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button