Site icon khabriram

डायल 112 ने बचाई बुजुर्ग की जान : पारिवारिक विवाद के बाद चढ़ गया पेड़ पर, करने लगा आत्महत्या की कोशिश

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बुजुर्ग आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था। इसकी सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर गांव पहुंची और बरगद के पेड़ पर 56 वर्षीय हरिशंकर सिदार चढ़ा हुआ मिला। इसके बाद उन्हें समझकर सुरक्षित पेड़ से नीचे उतारा गया। मामला चक्रधरनगर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सुबह 8 बजे ग्राम गोपालपुर निवासी 56 वर्षीय हरिशंकर सिदार फांसी लगाने की प्रयास से बरगद के पेड़ पर चढ़ गया। और वहां फांसी लगाने की कोशिश कर रहा था। तभी गांव के लोगों ने देख इसकी सूचना डायल 112 के आरक्षक शैलेंद्र पैंकरा और वाहन चालक विशाल आवड़े को दिया गया। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर गांव के मिडिल स्कूल के पास पहुंचे, जहां बरगद के पेड़ पर हरिशंकर सिदार चढ़ा हुआ मिला। इसके बाद उन्हें समझकर सुरक्षित पेड़ से नीचे उतारा गया।

पारिवारिक विवाद में आत्महत्या की कोशिश 

बताया जा रहा है कि, हरिशंकर की पत्नी और बच्चों से पारिवारिक विवाद चल रहा है जिसके चलते उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई है। इस विवाद के बाद हरिशंकर मंगलवार की सुबह रस्सी लेकर पेड़ पर फांसी लगाने की मंशा से चढ़ गया और किसी के रोकने पर अपशब्द कहने लगा। इस स्थिति को देखते हुए आरक्षक शैलेंद्र ने थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को सूचित किया। थाना प्रभारी के निर्देश पर सीढ़ी और बस की व्यवस्था की गई, जिससे हरिशंकर को समझाइश देकर सुरक्षित नीचे उतारा जा सका। इस अभियान में ग्रामीणों की सहायता से हरिशंकर को शांत किया गया। इसके बाद पुलिस हरिशंकर को थाना लेकर आई, जहां उचित समझाइश के बाद उसे परिवार के साथ घर भेज दिया गया। फिलहाल डायल 112 की सूझबुझ से बुजुर्ग की जान बचा गई।

Exit mobile version