पदयात्रा में धीरेंद्र शास्त्री का अनोखा अंदाज, दलित बच्चे को अपने हाथों से खिलाया भोजन…

Dhirendra Krishna Shastri Padayatra: 21 नवंबर से शुरू हुई बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा का आज चौथा दिन है। यात्रा के दौरान उनका अनोखा अंदाज देखने को मिला। उन्होंने जात-पात मिटाओ का संदेश देते हुए दलित बच्चे को अपने हाथों से भोजन कराया। इसका वीडियो भी अब जमकर वायरल हो रहा है।

दलित को अपने हाथों से कराया भोजन

दरअसल, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज यात्रा के दौरान प्रसाद ग्रहण बैठे थे। तभी उन्हें जानकारी मिली कि दलित युवक अनमोल अहिरवार को भूख लगी है। जिस पर उन्होंने फ़ौरन बच्चे को अपने साथ बैठाया और अपने हाथों से भोजन कराया। इसी के साथ उन्होंने जात-पात मिटाओ का संदेश दिया।

75 किलोमीटर तक का सफर हो जाएगा तय

बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ‘हिंदू एकता पदयात्रा’ के चौथे दिन 22 किलोमीटर चलने वाले हैं। इस तरह 75 किलोमीटर तक का सफर तय हो जाएगा। उनके स्वागत के लिए लोगों की भीड़ पूरे रास्ते भर उमड़ रही है। यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान रखा जा रहा है। पुलिस के जवान उन्हें घेरे हुए चलते है। यात्रा में सिर्फ केसरिया रंग का ध्वज लहरा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button