गरियाबंद : जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी विधायक धमतरी विधायक रंजना साहू सड़क हादसे का शिकार हो गई है। गनीमत रही कि वो सड़क हादसे में बाल-बाल बच गई। ये हादसा नेशनल हाइवे 130 सी में झरिया बहारा के पास हुआ ।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये हादसा साइड देते समय गाड़ी के अनियंत्रित होने की वजह से हुआ। फिलहाल मामूली रूप से घायल विधायक का मैनपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वो बिंद्रानवागढ़ विधायक डमरुधर पुजारी के यहां एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गई।
विधायक रंजना साहू अपने कार्यकर्ताओं के साथ बिंद्रानवागढ़ के पूर्व विधायक डमरुधर पुजारी के घर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थीं। इस दौरान गरियाबंद जिले के मैनपुर के पास तेज रफ्तार आ रहे हाईवा से बचने के चक्कर में ये हादसा हुआ। कार ड्राइवर ने जैसे ही वाहन को सड़क किनारे उतारने की कोशिश की। इस दौरान कार किनारे में गड्ढे में गिरकर पलट गई।कार में विधायक समेत पांच लोग बैठे हुए थे। गनीमत रही कि इस हादसे में विधायक समेत लोगों को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों का मैनपुर अस्पताल में इलाज जारी है।