देवीप्रसाद शर्मा का चाकुलिया झारखंड में निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

रायपुर : श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर के सक्रिय एवं वरिष्ठ साथी दीपक शर्मा जी चाकुलिया वाले के पिताजी श्री देवीप्रसाद जी शर्मा का आज 26 मार्च को चाकुलिया,झारखंड में निधन हो गया है। आप वीआईसीसीआई के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष,श्याम सत्संग समिति के संरक्षक दीपक शर्मा के पिताजी तथा समाज के कोषाध्यक्ष श्रीकांत जी शर्मा के चाचा जी थे।
देवीप्रसाद जी शर्मा की अंतिम यात्रा 27 मार्च को दोपहर 3 बजे उनके निज निवास श्रीराम राइस मिल चाकुलिया नया बाजार झारखंड,से गांधरूपी घाट जाएगी। गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर,श्री देवीप्रसाद जी के निधन पर अश्रुपूरित शोक श्रद्धांजलि अर्पित करती है,एवं परमात्मा से प्रार्थना करती है कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा परिवार को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति दे।
देवीप्रसाद जी शर्मा अपने पीछे दीपक शर्मा, मनोज शर्मा (पुत्र) राजेश, रमेश, श्रीकांत, विष्णुकांत ,सुशील, भरत शर्मा (भतीजे) सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर गए है|