नहीं बिकेगा देव आनंद का आलीशान बंगला, भतीजे ने बताया सच- नहीं हुई डील, न ही बनेगा 22 मंजिला टावर
मुंबई : दिवगंत एक्टर देव आनंद का 73 साल पुराना जुहू वाला बंगला बिकने की खबरे सामने आई थी इसे रियल एस्टेट कंपनी ने 400 करोड़ की डील में खरीद लिया है और वह इस बंगले को तोड़कर 22 मंजिला टावर बनाने वाले हैं। अब देव आनंद के भतीजे केतन आनंद ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है। उन्होंने बताया कि देव आनंद के बंगले को नहीं बेचा जा रहा है। ये खबरें सरासर गलत है। देव आनंद के भाई चेतन आनंद के बेटे ने इस बारे में पूरी डिटेल दी है।
केतन आनंद ने बताया कि Dev Anand के घर को तोड़कर 22 मंजिला टावर में नहीं बनाया जाएगा। इतना ही नहीं, केतन आनंद ने ये भी साफ किया कि देव आनंद के परिवार ने इस प्रकार की कोई डील ही नहीं की है। घर बेचने वाली तमाम रिपोर्ट्स झूठी है।
देव आनंद का घर नहीं बिकेगा, जानिए सच
इतना ही नहीं, केतन आनंद ने बताया कि उन्होंने देव आनंद और कल्पना कार्तिक के बच्चों से भी इस बारे में बात की है। लेकिन इस तरह का कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। वहीं मीडिया ने जब रियल एस्टेट कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया।
नहीं हुई 400 करोड़ की देव आनंद के घर की डील
एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि देव आनंद के बेटे सुनील आनंद और बेटी देविना ने इस घर को बेचने का फैसला लिया है। क्योंकि कोई भी इस बंगले की केयर करने वाला नहीं है। दिवगंत एक्टर का बेटा यूएस में रहता है तो बेटी ऊटी में ही रहती हैं। कहा तो ये भी गया था कि देव आनंद की फैमिली ने रियल एस्टेट कंपनी के साथ डील भी कर ली है। करीब 350-400 करोड़ में ये डील हुई है और फिलहाल कागजी काम चल रहा है। लेकिन अब इन खबरों को गलत बताया जा रहा है।