रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीते बुधवार को राजीव भवन में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं शाम तक कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें पैरासूट प्रत्याशी को मैदान के उतारा गया है। कार्यकर्ता इसी का विरोध करने के लिए पहुंचे थे। कार्यकर्ता दक्षिण विधान सभा के लिए प्रत्याशी के रूप में कन्हैया अग्रवाल का समर्थन करने राजीव भवन पहुंचे थे। इसके अलावा कांग्रेस ने मंहत रामसुंदर दास को टिकट दिया गया है।
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी हो इससे पहले ही रायपुर दक्षिण कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैरासूट प्रत्याशी को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। कार्यकर्ताओं कहना है कि हमें पैरासूट प्रत्याशी नहीं चाहिए। दक्षिण का लाल कन्हैया अग्रवाल को टिकट मिलना चाहिए। वहीं कांग्रेस की दूसरी सूची में पैरासूट प्रत्याशी मंहत रामसुंदर दास को टिकट दिया गया है।
रायपुर दक्षिण विधानसभा कांग्रेस कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचकर विरोध कर रहे थे। वहीं कार्यकर्ताओं का कहना है कि दक्षिण विधानसभा के लिए कन्हैया अग्रवाल को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा जाए। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों से काम करते आ रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो सुख-दुख में साथ दें उसे प्रत्याशी के रूप में देखना चाहते हैं, लेकिन इसका उल्टा हो गया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की थी। सभी कार्यकर्ता पोस्टर पकड़कर कांग्रेस कार्यालय में नारे बाजी करते रहे। इसके साथ ही जिसने ‘बृजमोहन को हाफ किया वही उसे साफ करेगा’ पोस्टर पर लिखा था। ऐसे ही कई नारों के साथ कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी का समर्थन करने के लिए कांग्रेस भवन पहुंचे हुए थे।
वहीं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला से बात-चीत की है। कार्यकर्ताओं ने उनसे मांग की है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए कन्हैया अग्रवाल को मौका दिया जाए। इस बात पर सुशील आनंद शुक्ला ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस संबध में सीएम से बात करता हूं। वहीं मामला अब उल्टा हो गया है। दूसरी लिस्ट में मंहत रामसुंदर दास के नाम पर मुहर लग गया है।