Site icon khabriram

कम पढ़े लिखे होने के बावजूद पिता ने दान किया स्कूल को 2.50 लाख रूपये..

रायपुर I उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में एक पिता ने अपनी बेटी की खुशी और सरकारी स्कूल में खेलने की सुविधा की कमी के लिए अपनी जीवन भर की कमाई दान कर एक मिसाल पेश की है. पिता खुद दूसरी तक  पढ़े हैं। वह बकरी पालन कर परिवार का भरण-पोषण करता है, बेटी सातवीं  कक्षा में पढ़ती है। स्कूल में खेल का मैदान  न होने पर , पिता ने अपनी कमाई बच्चों की खुशी में लगा दी।

 खेत बेचकर 2.50 लाख रुपये दान कर दिए स्कूल को…

हर माता-पिता अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा और खुशी प्रदान करने के लिए कड़े कदम उठाने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन दुनिया में बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो अपने बच्चों के बारे में ऐसा सोचते हैं जैसे वे दूसरे लोगों के बच्चों के बारे में सोचते हैं। बागेश्वर जिले के करौली के ईश्वरी लाल साह की भी कुछ ऐसी ही मानसिकता है। ईश्वरी लाल ने स्कूल के बच्चों की खुशी के लिए अपना खेत बेच दिया और उसमें से ढाई लाख रुपए स्कूल को दान कर दिए। ईश्वरी लाल साह बकरियां पालते हैं।

Exit mobile version