बेमेतरा हादसे पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जताया दुःख, कहा ऐसे हादसे रोकने के लिए जनजागरण की जरुरत

रायपुर : बेमेतरा हादसे में 9 लोगों की दुखद मृत्यु हुई है। जिसको लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि, घायलों को रायपुर एम्स और नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनके परिजनों से बातचीत की गई है। वहीं मृतकों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि, ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनजागरण की जरूरत है। पिकअप के ड्राइवरों को समझाने की भी जरूरत है

बता दें, सड़क हादसे में 9 लोगों में से 5 शव ग्राम पथर्रा में रहने वाले मृतकों को पहुंचना शुरू कर दिया गया है। वहीं ग्रामीणों ने मृतकों के अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली है। चारों तरफ मातम पसरा हुआ है। हर किसी की आखों में आंसू झलक रहे हैं। इस हदासे के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने हादसे में 8 लोगों के निधन पर ट्वीट के जरिए दुःख जताया हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। सीएम ने लिखा कि, घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश जिला प्रशासन को दे दिए गए हैं। मृतकों के परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

23 लोग घायल हुए

पिकअप वाहन और माजदा वाहन के बीच हुई भीषण टक्कर में 23 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों में 4 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें एम्स हास्पीटल रायपुर रिफर किया गया है। बताया ज रहा है कि, पिकअप में सवार होकर लोग एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने पास के ही गांव गए थे, वहां देर रात लौटते वक्त यह हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button