डिप्टी सीएम ने दिखाई सहृदयता : दो बाइक चालक आपस में भिड़कर हुए घायल, विजय शर्मा ने काफिला रुकवाकर भिजवाया अस्पताल

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के ग्राम रानी सागर के पास दो बाइक आपस में टकरा गए और सड़क पर गिर गए। इस हादसे में बाइक में सवार लोग घायल हो गए। जिसमें एक बच्चे और दो महिलाएं है।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अपने काफिले के साथ वहां से गुजर रहे थे तभी घायलों को देखते ही उपमुख्यमंत्री ने अपने काफिले को तुरंत रुकवाया और अपना परिचय देते हुए घायलों को अपने काफिले की गाड़ी में बैठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया। इसके बाद घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया और उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए।