Site icon khabriram

राहुल गांधी की हिंदुओ पर दिए बयान पर डिप्टी सीएम साव ने जताया विरोध, कहा ‘गर्व से कहता हूं..मैं गौरवशाली हिंदू हूं’

arun sao bayan

रायपुर : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीते दिन सदन में हिंदुओं को लेकर एक बयान दिया। जिसके बाद पूरे देश भर में बवाल मचा हुआ है। बीजेपी ने उनके इस बयान को अब ‘हिंदू विरोधी’ बताकर पदर्शन शुरू कर दिया है। अब इसी बीच छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी राहुल गांधी के बयान पर विरोध जताया है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर विरोध करते हुए एक पोस्ट किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने ‘गर्व से कहता हूं..मैं गौरवशाली हिंदू हूं’ लिखा है। आपको बता दें कि बता दें कि राहुल गांधी ने सदन में बोलते हुए बीजेपी सांसदों की तरफ इशारा कर कहा था, “आप हिन्दू नहीं, हिंसक हैं।” बस राहुल गांधी के इसी बयान को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया। इसे लेकर मध्य प्रदेश के खंडवा में बीजेपी कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठन ने राहुल गांधी का पुतला जलाकर उनकी संसद सदस्यता रद्द करने की मांग की और पीएम मोदी समेत सत्तापक्ष के सभी नेताओं ने इसका विरोध दर्ज किया।

Exit mobile version