रायपुर। डिप्टी सीएम साव और मंत्री टंकराम वर्मा आज लोहारीडीह जाएंगे। वहां पर वे पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। दौरे को लेकर डिप्टी सीएम साव बोले कि, हम लोहारीडीह जाएंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। उनकी जो भी समस्याएं हैं उसे मुख्यमंत्री को बताएंगे।
उल्लेखनीय है कि, लोहारीडीह घटना के बाद कलेक्टर-एसपी हटा दिए गए हैं। इस मामले में अरूण साव ने कहा कि, कानून व्यवस्था राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आगे भी आवश्यक होगा तो सरकार कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगी। पूरे मामले को लेकर कांग्रेस राजनीति का कर रही है।
नगरीय निकाय चुनाव के लिए हम तैयार- अरूण साव
निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर अरुण साव ने कहा कि, नगरीय निकाय चुनाव की हर स्तर पर तैयारी चल रही है। सरकार के स्तर पर निकाय चुनाव का काम शुरू हो चुका है। चुनाव आयोग की भी तैयारी चल रही है, हमारी पार्टी भी तैयार है। शहरों को स्वच्छ बनाने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं।
अमेरिका प्रवास से लौटकर ली प्रेस कांफ्रेंस
बता दें कि, अमेरिका प्रवास से लौटने के बाद डिप्टी सीएम अरूण साव ने प्रेस कांफ्रेंस ली। उन्होंने अमेरिका प्रवास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, अधोसंरचना निर्माण की तकनीक को लेकर काफी कुछ सीखने मिला। वहां पर उन्होंने ब्रिज और रीवर फ्रंट निर्माण का अध्ययन किया। स्टील से ब्रिज के निर्माण को लेकर जानकारी ली।