रायपुर : बस्तर प्राधिकरण की बैठक पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि भाजपा सरकार बस्तर सरगुजा के विकाश के लिए लगातार कार्य कर रही हैं बस्तर के युवाओं को मुख्य धारा में लाने के लिए बस्तर ओलंपिक की शुरुआत भी की हैं लेकिन जैसे ही जन विकाश के कार्य होते है कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है और अनर्गल आरोप लगाना शुरू कर देतें है।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कल बस्तर प्राधिकरण की बैठक आहूत की गई हैं जिसमें बस्तर क्षेत्र के विकाश से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा होगी इस उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का वादा है कि बस्तर का सर्वांगीड विकाश करना हैं इसी उद्देश्य से बस्तर क्षेत्र के लोगों के विकाश के लिए बस्तर ओलंपिक जैसे कई योजनाएं लाया जा रहा हैं साथ ही बस्तर के सुदूर इलाकों में भी सुरक्षाबल मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहीं है बहुत जल्द ही बस्तर नक्सल से मुक्त होगा |
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि बस्तर के युवाओं को मुख्य धारा में लाने के लिए भी सरकार कार्य कर रहीं हैं। लेकिन जैसे ही भाजपा सरकार विकाश कार्यों की योजना बनाती है तो कांग्रेसियों के पेट में दर्द शुरू हो जाता है और अनर्गल आरोप शुरू कर देतें हैं।