Site icon khabriram

बांग्लादेश में डेंगू का कहर, पिछले 24 घंटों में 10 लोगों की मौत; जुलाई में जून के मुकाबले सात गुना बढ़े मामले

dengu

ढाका : बांग्लादेश में डेंगू ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। देशभर में मंगलवार सुबह तक 24 घंटों में डेंगू से 10 और मौतें हुई हैं, जिससे इस साल देश में इससे मरने वालों की कुल संख्या 261 हो गई है।

बांग्लादेश के स्थानीय अखबार द ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने बताया कि इस अवधि के दौरान, वायरल बुखार से पीड़ित 2,584 और मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

विभिन्न अस्पतालों में मरीज भर्ती

डीजीएचएस ने बताया कि नए मरीजों में से 1131 लोगों को ढाका के अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाकी को बांग्लादेश की राजधानी के बाहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, पूरे बांग्लादेश के अस्पतालों में 9264 डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से 4869 डेंगू मरीज ढाका के अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने अब तक डेंगू के 54,416 मामले दर्ज किए हैं और इस साल 44,891 लोग इससे ठीक हो चुके हैं।

पीएम ने जारी किए निर्देश

देश भर में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को जागरूकता पैदा करने और डेंगू की रोकथाम के लिए निर्देश जारी किए। अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादिर ने पार्टी कार्यकर्ताओं सहित सभी से इन निर्देशों को लागू करने का आग्रह किया।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने कहा कि जुलाई में डेंगू के मरीजों की संख्या जून की तुलना में सात गुना अधिक है। जून में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 5,075 थी, जो 30 जुलाई तक बढ़कर 38,429 तक पहुंच गए।

Exit mobile version