नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालय नारायणपुर के एसडीएम कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को छापा मारकर एक रिश्वतखोर बाबू को रंगे हाथों धर दबोचा है।एसीबी की कार्यवाही से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है। एसीबी की टीम ने नारायणपुर जिला कलेक्ट्रेट के एसडीएम शाखा में सहायक ग्रेड 02 के पद पर पदस्थ संकेर कुमेटी को 8 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है, जहां चांदनी चौक के रहने वाले लवदेव देवांगन से जमीन के नामांतरण के बदले एसडीएम शाखा में सहायक ग्रेड 2 पर पदस्थ संकेर कुमेटी कई दिनों से दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसके चलते लवदेव देवांगन ने मामले की शिकायत एसीबी की जगदलपुर शाखा में की, जिसके बाद एसीबी टीम ने जाल बिछाकर रिश्वतखोर बाबू को गिरफ़्तार कर लिया है।