अरुण साव को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया जाए, साहू समाज से उठी मांग

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ राज्य के बहुसंख्यक साहू समाज द्वारा अरूण साव सांसद बिलासपुर, नव निर्वाचित विधायक लोरमी को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाने की माँग की गई है। भाजपा युवा नेता सोनू साहू ने बताया कि समाज द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मांग किया गया हैं । सोनू ने बताया कि प्रदेश में इस चुनाव में भाजपा से 6 साहू प्रत्याशी निर्वाचित हुये हैं।

विदित हो कि 2018 के चुनाव में प्रदेश में साहू समाज से कम संख्या वाले कुर्मी समाज से ही भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाया गया था। जिस पर साहू समाज द्वारा प्रदेश भाजपा की कमान साहू समाज को दिए जाने की मांग की गई, ताकि प्रदेश में भाजपा को संगठित कर उसे ताकतवर बनाया जा सके, इस माँग पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित सदस्य और बिलासपुर लोक सभा के सांसद अरुण साव को छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा का कमान सौंपा गया। साव ने दी गई जिम्मेदारियों को निष्ठा सेवा, भाव और ईमानदारी से निभाते हुए दिन रात कड़ी मेहनत की तथा अपने कुशल मार्गदर्शन में भाजपा को बहुत मजबूत बनाया। इसलिए छग प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता और साहू समाज के हर एक सदस्य पुरजोर माँग करते हैं कि अरूण साव को मुख्यमंत्री बनाकर बहुसंख्यक साहू समाज और भाजपा कार्यकर्ता भाई बहनों, गरीब, महिला, किसान, युवा, मजदूर, कर्मचारी, अधिकारी, व्यापारी, उद्योगपति छत्तीसगढ़ियों का सम्मान करें ।

Back to top button