राजधानी दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है. मौजूदा वक्त में एयर क्वालिटी का स्तर यानी AQI 400 पार है, जिसे बेहद गंभीर श्रेणी माना जाता है. ऐसे में GRAP-3 को भी लागू कर दिया गया है.
यह प्रदूषण आपको बहुत ज्यादा बीमार कर सकता है. यही वजह है कि लोगों को सलाह दी गई है कि वो बेवजह घर से बाहर ना निकलें. बेहद जरूरी होने पर ही बाहर की गतिविधियों को करें.
आज यानी शुक्रवार से ग्रेप-3 के तहत नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. चलिए हम आपको बताते हैं कि आज से किन नई चीजों पर दिल्ली-एनसीआर में बैन लगाया गया है.