Site icon khabriram

Delhi liquor Scam: मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से मिलेगी राहत? CBI जांच और गिरफ्तारी को दी चुनौती

नई दिल्ली : आबकारी नीति मामले में मुश्किलों में फंसे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका का जिक्र किया। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट आज मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई के लिए राजी हो गया है।

मनीष सिसोदिया की रविवार को हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाला मामले में रविवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। सोमवार को मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने देश भर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आप नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था।

मनीष सिसोदिया को पांच दिन की हिरासत में भेजा

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू की विशेष सीबीआई अदालत ने चार मार्च तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया था। रविवार को आठ घंटे की पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी।

Exit mobile version