नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी की अटकलों और आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराने की भाजपा की कोशिशों के आरोपों के बीच शुक्रवार को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया। इस पर शनिवार को बहस होगी।
इस बीच, ताजा खबर यह है कि राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। बार-बार नोटिस जारी होने के बाद भी पेश नहीं होने पर ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ यह याचिका दायर की थी।
सुनवाई के बाद कोर्ट ने केजरीवाल को 16 मार्च को हाजिर होने के लिए कहा है। उस दिन केजरीवाल को स्वयं पेश होना होगा। कोर्ट के आदेश से पहले केजरीवाल ने खुद कहा कि अगले बार वो उपस्थित हो जाएंगे।
बता दें, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को केजरीवाल को छठा समन जारी किया है। इस समन के अनुसार, केजरीवार को सोमवार को ईडी डे सामने पेश होना होगा।