दिल्ली हाई कोर्ट का यमुना घाट पर छठ पूजा की अनुमति से इनकार; बताई वजह
यमुना घाट पर छठ पूजा करने वालों को दिल्ली हाई कोर्ट ने झटका दिया है. कोर्ट ने इसकी वजह बताई है कि नदी में पर्याप्त प्रदूषण होने के कारण लोगों को नुकसान हो सकता है
यमुना घाट पर छठ पूजा करने वालों को दिल्ली हाई कोर्ट ने झटका दिया है. कोर्ट ने इसकी वजह बताई है कि नदी में पर्याप्त प्रदूषण होने के कारण लोगों को नुकसान हो सकता है. यह मामला बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट में पेश हुआ, जहां मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने अनुमति देने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि यमुना में प्रचुर मात्रा में प्रदूषण है, इसलिए श्रद्धालुओं को छठ पूजा करने की अनुमति नहीं दे सकते हैं.