‘बीजेपी ने मुझे फिर सीएम आवास से निकलवाया…,’ दिल्ली CM आतिशी का सनसनीखेज दावा

CM Atishi Marlena: दिल्ली सीएम (Delhi CM) आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) ने बीजेपी (BJP) पर फिर से सीएम आवास (CM House) से निकलवाने का सनसनीखेज दावा किया है। दिल्ली में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह सनसनीखेज दावा करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर भी कई आरोप लगा डाले।
दिल्ली सीएम आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) ने दावा किया कि उन्हें जो सीएम आवास मिला है उसका अलॉटमेंट बीजेपी की केंद्र सरकार ने कैंसल कर दिया है। हमारा घर फिर से छीना जा रहा है। चुनाव घोषणा की एक रात पहले ऐसा हुआ है। ये दूसरी बार है जब मुझे आधिकारिक आवास से बाहर कर दिया गया है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा, “आज दिल्ली के चुनाव की घोषणा हुई है। दिल्ली के चुनाव की घोषणा जिस दिन होती है, उससे पिछली रात को भाजपा की केंद्र सरकार ने जो मेरा सरकारी आवास है, जो आवास मुझे मुख्यमंत्री होने के नाते अलॉट हुआ है, तीन महीने में दूसरी बार मुझे उस मुख्यमंत्री आवास से निकालकर बाहर फेंक दिया है।
आतिशी ने कहा कि चिट्ठी भेजकर मुख्यमंत्री आवास का अलॉटमेंट कैंसिल किया। एक चुनी हुई सरकार की चुनी हुई मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री आवास छीन लिया। तीन महीने पहले भी इन्होंने यही किया था।