बी आर अंबेडकर को लेकर इन दिनों देश में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है। इस बीच सोशल मीडिया पर डॉ बीबार अंबेडकर की डिग्रियों की लिस्ट वायरल हो रही है। यह लिस्ट यू ट्यूबर ध्रुव राठी ने शेयर किया है। इसे देखकर पता चलता है कि बीआर अंबेडकर ने किन प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में कब-कब पढ़ाई की है। इस लिस्ट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
अमित शाह के अंबेकडर वाले बयान से विपक्ष नाराज
बता दें कि हाल ही में संविधान की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर बीआर अंबेडकर को लेकर बीजेपी और कांग्रेस संसद में जोरदार बहस हुई। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा की स्पीच में बीआर अंबेडकर का जिक्र किया। स्पीच के एक खास अंश पर कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने आपत्ति जताई। विपक्षी पार्टियां अब इस बयान पर अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग पर अड़ गई हैं। वहीं दूसरी ओर बीजेपी यह कह रही है कि अंबेडकर का सबसे ज्यादा अपमान कांग्रेस ने किया है।
ध्रुव राठी के पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स हैरान
यू ट्यूबर ध्रुव राठी ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें बाबा साहब की पढ़ाई-लिखाई का पूरा ब्यौरा है। इस तस्वीर में पूरी जानकारी है कि डॉ अंबेडकर ने भारत से लेकर विदेशों के किन शैक्षणिक संस्थानों में पढाई की थी और किन-किन विषयों में उन्होंने डिग्रियां हासिल की थी। इस लिस्ट से पता चलता है कि डॉ अंबेडकर किन विषयों की महारत रखते थे। यह एक ऐसी जानकारी है जिसके बारे में अब तक बहुत ज्यादा लोगों को पता नहीं है। यही वजह है कि ध्रुव राठी के पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स हैरानी जता रहे हैं।