तमिलनाडु में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ मानहानि का मुकदमा, 200 करोड़ भुगतान का मामला

चेन्नई : तमिलनाडु सरकार ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई के खिलाफ ‘डीएमके फाइल्स’ को लेकर आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया है। लोक अभियोजक जी. देवराजन ने मुख्यमंत्री की ओर से यह मुकदमा दायर किया है।
शिकायत के अनुसार, अन्नामलाई ने 14 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मानहानिकारक बयान दिया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड और प्रसारित किए गए, जिसका मकसद सीएम स्टालिन की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना था। दरअसल, भाजपा नेता ने हाल ही में आरोप लगाया था कि एमके स्टालिन को 2011 में चेन्नई मेट्रो कांट्रेक्ट को तय करने के लिए 200 करोड़ का भुगतान किया गया था।