Site icon khabriram

पठान वर्सेज टाइगर में दीपिका-कटरीना की धमाकेदार एंट्री तय, इस दिन से शुरू करेंगी शूटिंग

मुंबई : शाहरुख खान और सलमान खान इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। शाहरुख खान की फिल्म पठान जनवरी में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। वहीं अभी कुछ दिनों पहले सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई है।

अब यह दोनों सितारे अपनी आने वाली फिल्म पठान वर्सेस टाइगर को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में एकबार फिर से दोनों का एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है। वहीं मेकर्स भी पठान वर्सेस टाइगर को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

इस दिन से शुरू होगी शूटिंग

खबर है कि पठान वर्सेज टाइगर में दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ नजर आने वाली हैं। बता दें कि इससे पहले कटरीना सलमान संग टाइगर फ्रेंचाइजी में नजर आ चुकी हैं, वहीं दीपिका आखिरी बार शाहरुख खान के साथ पठान में दिखी हैं। अब ये दोनों 24 जनवरी से इस फिल्म की शूटिंग करेंगे। दोनों अभिनेत्रियां इस फिल्म में अपनी पुरानी भूमिकाएं ही निभाएंगी।

रिलीज किए गए थे शॉट्स

सिद्धार्थ आनंद इस बहुचर्चित फिल्म का निर्देशन करेंगे, उन्होंने इस फिल्म के लिए पठान के कुछ शॉट्स भी रिलीज थे, जिसमें शाहरुख और सलमान के दोबारा साथ आने को दिखाया गया था। पठान वर्सेज टाइगर रिलीज डेट तो अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इस फिल्म को लेकर अभी से बज बना हुआ है।

Exit mobile version