Site icon khabriram

श्रीलंका के ख़िलाफ़ भारतीय टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में दीपक ने अहम भूमिका निभाई…

रायपुर:- श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया दो रन से जीत दर्ज करने में सफल रही. इस जीत में 41 रन की नाबाद पारी खेलने वाले दीपक हुड्डा का अहम योगदान रहा। इस प्रदर्शन के लिए दीपक हुड्डा को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। मैच के बाद दीपक हुड्डा ने खोला अपनी सफलता का राज दीपक हुड्डा का कहना है कि आपको किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहना होगा।

हुड्डा निभा रहे हैं फिनिशर की भूमिका

हुड्डा ने कहा, “शुरुआत में परिस्थितियों ने गेंद को जोर से हिट करने की इजाजत नहीं दी, लेकिन यह तीक्ष्ण का आखिरी ओवर था और फिर उसने ढीली गेंद भी फेंकी। टी20 मैच में आपको हिट करने का इरादा करना होता है। आपको स्मैश करना होता है।” ” जब गेंद आपके क्षेत्र में प्रवेश करती है। मुझे लगता है कि यह मेरे और मेरे साथी अक्षर के खेल को खेलने का सही समय था और सौभाग्य से यह अच्छा हुआ।”

दीपक हुड्डा जब बल्लेबाजी करने उतरे तो भारत का स्कोर 10.3 ओवर में 77/4 था। कप्तान हार्दिक पांड्या भी ज्यादा देर तक हुड्डा का साथ नहीं दे सके। हार्दिक पंड्या के आउट होने के बाद भारत का स्कोर 15 ओवर में 101/5 हो गया। इस दौरान हुड्डा ने महेश थिक्षणा की गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़े। फिर वानिन्दु हसरंगा ने भी एक गलती की जब उन्होंने हूड को शॉर्ट गेंद फेंकी और अगला छक्का डीप मिड विकेट पर खेला। हुड्डा ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल के साथ छठे विकेट के लिए 68 रन की महत्वपूर्ण नाबाद साझेदारी की। अक्षर पटेल ने 31 रन की नाबाद पारी खेली।

 

 

 

 

Exit mobile version