Site icon khabriram

4 सूत्रीय मांग को लेकर दीपक बैज आज बस्तर संभाग में करेंगे न्याय पदयात्रा

छत्तीसगढ़ में PCC चीफ दीपक बैज आज बस्तर संभाग में छग न्याय पदयात्रा निकालेंगे। खुटपदर से जगदलपुर तक बैज 13 किमी पदयात्रा करेंगे। जिसमें नगरनार स्टील प्लांट के विनिवेशीकरण का विरोध करेंगे। बता दें ये पदयात्रा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की मांग को लेकर की जाएगी। इस दौरान बस्तर की पदयात्रा में स्थानीय नेता भी यहां शामिल होंगे।

इन मांगों के किए जाएंगे विरोध :

दीपक बैज पदयात्रा 4 सूत्रीय मांग लेकर खूटपदर से जगदलपुर तक छग न्याय पदयात्रा निकालेंगे। जिसके अंतर्गत नागनार स्टील प्लांट विनिवेशीकरण का विरोध करेंगे। NMDC मुख्यालय को बस्तर में लगाने की मांग करेंगे, साथ ही CSR मद स्थानीय युवाओं को रोजगार की मांग करेंगे.इस दौरान बस्तर की पदयात्रा में स्थानीय नेता भी यहां शामिल होंगे।

Exit mobile version