CG बैगा आदिवासियों की मौत : कांग्रेस ने बनाई कमेटी, विधायक दलेश्वर होंगे संयोजक

रायपुर : कवर्धा जिले के सोनवाही गांव में डायरिया के प्रकोप से लोगों की मौत हो रही है। इसलिए कांग्रेस ने बैगा आदिवासियों की मौत को लेकर एक कमेटी बनाई है। दरअसल, राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा आदिवासी समाज के हैं। इनकी मौत की वजह से कांग्रेस ने जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है।

जानकारी के मुताबिक, विधायक दलेश्वर साहू को इस कमेटी का संयोजक बनाया गया है। ये समिति मृतक के परिवार वालों से मिलने जाएगी और बातचीत करेगी। इस चर्चा के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग में मचा था हड़कंप 

कुछ दिन पहले बिलासपुर जिले में डायरिया का प्रकोप लगातार जारी है। सकरी,रतनपुर के बाद अब मस्तूरी और बिल्हा में डायरिया के 17 मरीज मिले थे। रतनपुर, बिल्हा और मस्तूरी क्षेत्र में डायरिया के मरीज मिलने के बाद  स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था। लोगों में दस्त की समस्या देखी जा रही है, जिससे उनके शरीर में कमजोरी आ रही है।

स्वास्थ्य विभाग ने 500 घरों का किया सर्वे

स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित इलाकों के 500 घरों का सर्वे किया है। इस दौरान मरीजों की संख्या में कमी आई, लेकिन डायरिया का प्रकोप थम नहीं सका है। रतनपुर में 13 नए मरीज और बिल्हा और मस्तूरी इलाके में 17 डायरिया मरीज सामने आए थे। वहीं 47 लोगों के  स्वस्थ होने पर उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button