Exclusive : रायगढ़ जिले की सड़कों पर सरपट दौड़ रही मौत, आरटीओ अधिकारी मौन, छुट्टी पर माइनिंग अधिकारी

क्या अधिकारी कार्रवाई करने के लिए किसी की मौत का कर रहे हैं इंतजार ?

रायगढ़। जिले में बड़ी कार्यवाही सामने आई है,  डस्ट की दो गाड़ी पकड़ाई है जिस पर तिरपाल नहीं लगा हुआ था। 35 किलोमीटर दूर से दोनों वाहन आ रहे थे, डंपिंग स्पॉट से 2 किलोमीटर पहले इन वाहनों को पकड़ा गया है। ड्राइवर ने बताया कि पकड़े गए वाहन रायगढ़ के बंटी अग्रवाल की है। वाहनों के नंबर सीजी 13 एबी 7656 और सीजी 13 एबी 8652 है।

वाहन के ड्राइवर ने बताया कि डस्ट चंद्रपुर नगर पंचायत जिला जांजगीर चांपा से लोड किया गया है। लोड करके दूसरे जिले रायगढ़ के गांव अमलीभौना में डस्ट को डंप करना था। इस मामले में आरटीओ रायगढ़ अमित कश्यप से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि मैं बाहर हूं। मैं इस मामले पर कुछ भी जवाब नहीं दे पाऊंगा। जो कार्यवाही की गई है वो रायपुर से फ्लाइंग स्क्वायड की टीम आई है, उसने की है, जो भी जवाब मांगना है उस टीम से मांग लो। ये तो हाल है रायगढ़ के आरटीओ अधिकारी का।

सवाल तो ये खड़ा होता है कि इस तरह की गाड़ियां काफी समय से चल रही है तो आज तक रायगढ़ आरटीओ द्वारा इस तरह की कार्यवाही क्यों नहीं की गई। या फिर रायगढ़ आरटीओ के अधिकारी से वाहन के मालिकों से सांठगांठ इतनी तगड़ी है कि एक जिले से दूसरे जिले में गाड़ियां धड़ल्ले से बिना तिरपाल के और ओवरलोड होकर सड़कों पर दौड़ रही है। शायद यही वजह है कि इस कार्यवाही से रायगढ़ के आरटीओ अधिकारी जवाबदेही से भाग रहे हैं।

“हमारे पास बड़े भंडार में जांच चौकी में स्टाफ नहीं होने के कारण हम कार्रवाई करने में असमर्थ हैं”

अस्सिटेंट माइनिंग, डायरेक्टर

का कहना है कि “मैं  ट्रेनिंग पर हूं और रायपुर से फ्लाइंग स्क्वायड आ रहा है वही कार्रवाई करेंगे हम कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और जो जवाब सवाल होगा वह उनसे किया जाए

अमित कश्यप, आरटीओ अधिकारी, रायगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button