Site icon khabriram

CG में आकाश से बरसी मौत : पलक झपकते ही बिजली ने ले ली 7 लोगों की जान, तीन हुए घायल

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोहतरा में यह घटना घटी है।

राजधानी रायपुर में भी रविवार को मौसम का मिजाज बदला और बारिश हुई। राज्य के 10 जिलों में भी आज (रविवार को) भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, कोरिया, कोरबा, धमतरी, गरियाबंद, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में जिलों के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। अगले तीन दिनों तक प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। कई जिलों में बिजली गिरने की भी अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, रविवार को आसमान में हल्के बादल रहे। इस दौरान गरज-चमक के साथ जमकर बारिश हुई है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण प्रदेश में समुद्र से बड़ी मात्रा में नमी वाली हवा आ रही है। बस्तर, रायपुर और दुर्ग संभाग में अगले तीन-चार दिनों तक बारिश ही स्थिति बनी है।

Exit mobile version