जानलेवा गर्मी…, UP-बिहार में 24 घंटे में चुनाव ड्यूटी पर गए 22 मतदानकर्मियों ने तोड़ा दम, कई की हालत गंभीर

नईदिल्ली। लोकसभा चुनाव-2024 के आखिर चरण का मतदान कल यानि एक जून को है. सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों पर रवाना हो चुकी हैं, लेकिन इस भीषण गर्मी में चुनाव कर्मचारियों की हालत खराब हो गई है. उत्तर प्रदेश और बिहार में बीते 24 घंटे में कुल 22 लोगों की मौत हो चुकी. बात अगर यूपी की करें तो यहां के मिर्जापुर जिले में शुक्रवार शाम चुनाव ड्यूटी में जा रहे तीन मतदानकर्मियों सहित छह होमगार्ड जवानों की मौत हो गई. वहीं 17 जवान अस्पताल में भर्ती हैं. सोनभद्र जिले में भी तीन मतदानकर्मियों की मौत हो गई. वहीं, दूसरी तरफ बिहार में भी 10 मतदानकर्मियों की मौत हो गई. हालांकि इन सभी की मौत कैसे हुई, अभी इसको लेकर डॉक्टरों ने कुछ नहीं कहा है, लेकिन हीट स्ट्रोक से मौत की आशंका व्यक्त की जा रही है.

इस समय यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, दिल्ली और मध्य प्रदेश समेत कई अन्य राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं. सुबह से ही चल रही लू लोगों को झुलसा दे रही है. इसी वजह से लोग दिन में अपने-अपने घरों में कैद रह रहे हैं. बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से निकल रहे हैं. हालांकि, लोकसभा चुनाव चल रहा है तो मतदानकर्मियों को अपनी-अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहना पड़ रहा है. एक जून को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग होनी है. इस चरण में कुल 57 सीटों पर वोटिंग होगी, जिसमें यूपी की 13 और बिहार की आठ लोकसभ सीटें हैं.

बिहार में 10 मतदानकर्मियों की मौत
चुनाव आयोग वोटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर चुका है, लेकिन 45 से 48 डिग्री पारे वाली इस भीषण गर्मी में मतदानकर्मी झुलस जा रहे हैं. बिहार में पिछले 24 घंटों में लू लगने से 10 मतदान कर्मियों की मौत हो गई. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सबसे ज्यादा मौतें भोजपुर में हुई हैं, जहां चुनाव ड्यूटी पर तैनात पांच अधिकारियों की लू लगने से मौत हो गई. रोहतास में तीन चुनाव अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि कैमूर और औरंगाबाद जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. बिहार में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. कई जगहों पर पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है.

6 होमगार्ड जवानों की मौत, 17 अस्पताल में भर्ती
वहीं यूपी के मिर्जापुर जिले में शुक्रवार शाम मतदान ड्यूटी में जा रहे 23 होमगार्डों जवानों की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में सभी जवानों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इनमें से छह जवानों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि 17 जवानों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी में हीटवेव के कारण इन जवानों की हालत बिगड़ गई थी, जिससे एक-एक कर जवान बेहोश होते गए. वहीं होमगार्डों के साथ-साथ तीन मतदानकर्मियों ने भी इस गर्मी में दम तोड़ दिया.

मिर्जापुर DM चंद्र विजय सिंह ने दी जानकारी
मिर्जापुर DM चंद्र विजय सिंह ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा था. टेंपरेचर अधिक होने की वजह से जवानों की हालत बिगड़ने लगी. DM ने बताया कि CMO से मिली जानकारी के मुताबिक, हीट स्ट्रोक जैसे ही बताए जा रहे हैं, बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद क्लियर हो पाएगा. जिन जवानों की हालत गंभीर हैं, उनको ICU में भी भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

सोनभद्र में 3 मतदानकर्मियों की मौत
वहीं सोनभद्र जिले में भी हीट स्ट्रोक से अब तक तीन मतदानकर्मियों की मौत हो चुकी है. 11 मतदानकर्मी हीटवेव की चपेट में आए थे. दो मतदानकर्मी की पहले मौत हो चुकी थी. शुक्रवार को एक और कर्मी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. फिलहाल छह लोग जिला अस्पताल के ICU में भर्ती हैं. CMO डॉ. अश्वनी कुमार ने इसकी पुष्टि की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button