जिलाबदर हुए बदमाश रावण पर चाकू से जानलेवा हमला, घायल को अस्पताल में कराया भर्ती

रायपुर। उरला थाना क्षेत्र में हाल ही में जिलाबदर किए गए बदमाश विकाश मधुकर उर्फ रावण पर एक अन्य बदमाश ने आपसी रंजिश पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल बदमाश के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।चाकू मारने वाले बदमाश के खिलाफ पुलिस ने हत्या की कोशिश करने का अपराध दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, श्यामचरण मधुकर की शिकायत पर पुलिस ने रोहित यादव के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। श्यामाचरण ने पुलिस को बताया है कि गुरुवार दोपहर उरला स्थित मां मौली स्कूल के पास रोहित यादव पुरानी रंजिश के कारण उसके भतीजा विकास के पेट पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। इसके बाद श्यामचरण, विकास को अपने ऑटो से बिरगांव स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार कराने के लिए ले गए।

एक सप्ताह पूर्व जिलाबदर करने का आदेश

विधानसभा चुनाव में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले बदमाशों पर अंकुश लगाने एसएसपी की अनुशंसा पर जिला दंडाधिकारी ने जिले के पांच बदमाशों को जिलाबदर करने आदेश जारी किया है। जिन बदमाशों को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया गया है, उन बदमाशों को रायपुर जिले से सटे सरहदी जिले में भी नहीं रहना है। जिन बदमाशों को जिलाबदर किया गया है, उन्हें अपने जिले में आने के पूर्व जिला दंडाधिकारी से अनुमति लेनी होगी। बावजूद इसके विकास का चोरी छिपे आकर रहना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button