शराब दूकान के सुपरवाईजर पर जानलेवा हमला : सनकी हमलावर ने घर-घुसकर किया वार, शरीर के कई जगहों पर आई गंभीर चोट

धरसीवा। छत्तीसगढ़ के सिलतरा शराब दुकान के सुपरवाइजर पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में सुपरवाइजर के शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है। जिसके बाद घायल लोकेश साहू को इलाज के लिए अस्पताल मैं भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने लॉकेश साहू मैं घर मैं घुसकर उन पर घातक वार किया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 10: 30 बजे की है। इस दौरान लोकेश साहू अपने किराए के मकान में थे। तभी हमलावर घर में घुसकर आया और लोकेश साहू पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने लोकेश साहू से उधार में शराब मांगी थी। जब लोकेश ने मना किया तो उस पर आरोपी ने वार कर दिया।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है। वह ग्राम साकरा निवासी बताया जा रहा है। फ़िलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए सिलतरा पुलिस जांच मैं जुट गई है।