Site icon khabriram

पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल पर स्वर्ण मंदिर में जानलेवा हमला, गोली चलाने वाला हिरासत में

पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे जानलेवा हमला हुआ। अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में उनके ऊपर फायरिंग की गई, लेकिन वह हत्या के प्रयास में बाल-बाल बच गए।  हमले के वक्त बादल स्वर्ण मंदिर के बाहर दरबान बनकर सेवा कर रहे थे। तभी अचानक गोली चलने से स्वर्ण मंदिर में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

दरबान बनकर सेवा कर रहे थे सुखबीर बादल
बता दें कि अकाल तख्त द्वारा सुनाई धार्मिक सजा काटने के लिए सुखबीर बादल (Sukhbir Singh Badal) ने मंगलवार को गुरुद्वारे में सेवा कार्य किया। इस दौरान उन्होंने बर्तन धोए और टॉयलेट भी साफ किया था। आज सजा के दूसरे दिन सुखबीर सिंह बादल स्वर्ण मंदिर के बाहर दरबान बनकर सेवा कर रहे थे। तभी हमलावर ने पिस्तौल निकालकर उन पर गोली चलाई। हालांकि, सुखबीर सिंह बादल के आसपास खड़े उनके समर्थकों और सुरक्षाबलों ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया। उन्होंने तुरंत हमलावर को पकड़ लिया, जिससे सुखबीर सिंह बादल को कोई नुकसान नहीं हुआ।

Exit mobile version