CG कांग्रेस प्रवक्ता पर जानलेवा हमला : कार से मामूली टक्कर होने पर ग्रामीणों ने किया हमला, गाडी में हुई तोड़फोड़

रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा थाना इलाके में आज देर रात जोरा में कांग्रेस प्रवक्ता ऋषभ चंद्राकर पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया, एक घटे तक सड़क में हंगामा होता रहा वही पीड़ित कांग्रेस प्रवक्ता ने तेलीबांधा पुलिस को घटना को लेकर जानकारी दी जिसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ|
मामलें में प्रवक्ता ऋषभ चंद्राकर ने बताया कि वो खुद लॉ के स्टूडेंट है और ऋषभ और उनके कुछ दोस्त फ्रेशर पार्टी मनाकर जोरा से वापस आ रहे थे तभी वहां के ग्रामीणों के साथ ऋषभ के गाडी की हलकी से टक्कर हुई जिसके चलते ग्रामीणों ने ऋषभ के गले से चेन लूट लिया और मारपीट की स्थिति बना दी।
मामलें में 1 घंटे तक कांग्रेस प्रवक्ता ऋषभ चंद्राकर की गाडी में तोड़फोड़ जारी थी। ऋषभ चंद्राकर ने तत्काल तेलीबांधा थाना स्टाफ को बुलाकर थाने वापस आए है। और बड़ी ही मुश्किल से उन्होंने अपनी जान बचाई है।