मंच पर पत्नी और झोपड़ी में पति की फंदे पर लटकी मिली लाश, हत्‍या या आत्‍महत्‍या, जांच में जुटी पुलिस

भिलाई :  जामुल के आदिवासी नगर में एक दंपती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बस्ती के सार्वजनिक मंच पर पत्नी की लाश मिली है और उससे कुछ ही कदम की दूरी पर स्थित झोपड़ी में पति की लाश फंदे पर झूलती मिली। दंपती के तीन बच्चे हैं, लेकिन खेलने के लिए बाहर गए हुए थे।

आशंका जताई जा रही है कि पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या की होगी, लेकिन महिला के शरीर पर भी कोई चोट नहीं नजर आ रहा है, इसलिए मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पुलिस ने दोनों के शवों को चीरघर भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

जड़ी-बूटी बेचने वाले पति-पत्‍नी की मिली लाश

जानकारी के अनुसार जामुल के आदिवासी नगर में रहकर जड़ी-बूटी बेचने वाले जीतू नेताम (40) और उसकी पत्नी रमली नेताम (35) की मंगलवार की शाम को लाश मिली। बस्ती स्थित सार्वजनिक मंच पर ही दोनों पति-पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ रहते थे। उनके दो बेटे और एक बेटी है।

बड़े बेटे की उम्र (11), मंझले बेटे की (नौ) और सात साल की बेटी है। सभी मंच पर ही मच्छरदानी लगाकर सोते थे और वहीं पर चूल्हा और बर्तन पर खाना बनाकर जीवन यापन करते थे। वे लोग रायपुर के तिल्दा नेवरा के रहने वाले हैं और यहां पर रहकर जड़ी बूटी बेचते थे। मंगलवार की शाम को तीनों बच्चे खेलने के लिए बस्ती में गए थे। इसी दौरान दोनों की मौत हो गई।

दंपती की हत्‍या या आत्‍महत्‍या, जांच में जुटी पुलिस

मंच पर कोई संघर्ष के निशान भी नहीं मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि महिला की हत्या की गई है, लेकिन पति की फंदे पर लटकी लाश मिलने से यही आशंका जताई जा रही है कि पत्नी की हत्या के बाद उसने आत्महत्या की होगी। वे लोग काफी दिनों से आदिवासी नगर जामुल में रह रहे थे। हाल ही में वे अपने गांव गए थे और कुछ दिन पहले ही वापस लौटे थे।

प्रारंभिक जांच में कोई स्पष्ट कारण भी सामने नहीं आया है। माता-पिता की मौत से तीनों बच्चे भी बदहवास हैं, इसलिए वे भी अपने माता पिता के बीच किसी प्रकार के विवाद की जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। बस्ती के लोगों से भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। शवों के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। जामुल पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button