रायपुर: जिले के आरंग क्षेत्र के दमौवा तालाब में लाश मिली है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। लाश मिलने की सूचना पर इलाके में भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद तत्काल आरंग पुलिस भी पहुंच गई और शव को तालाब से बाहर निकाला। लाश 2-3 दिन पुरानी बताई जा रही है। फिलहाल इस पूरे मामले में की जांच जारी है।
इस अज्ञात व्यक्ति की उम्र 34 से 36 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। मृतक युवक ने गाढ़े रंग की शर्ट और क्रीम कलर का पैंट पहना था। इसके अलावा शरीर में किसी भी तरह के बड़े चोट का निशान नहीं मिला है।
पुलिस इस मामलें में हर एंगल से जांच कर रही है। आशंका ये भी है कि युवक शराब के नशे में तालाब में गिर गया होगा। हालांकि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि युवक आसपास के गांव का नहीं है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर के मेकाहारा भेज दिया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।