कोरबा : जिले में पिछले लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे एक वृद्ध ने मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। फोकटपारा स्थित सर्वमंगला मंदिर रेलवे पुल के पास उनकी लाश पाई गई है। मृतक की पहचान पंचम सिंह ठाकुर के रूप में की गई है। मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के फोकटपारा के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब रेलवे ट्रैक के बीच एक वृद्ध की कटी हुई लाश पाई गई। मृतक की पहचान पंचम सिंह ठाकुर के रूप में की गई, जो अपनी कैंसर की बीमारी से काफी परेशान हो चुके थे। लंबे समय से उपचार के बाद भी उनकी तबीयत में किसी तरह का सुधार नहीं आ रहा था। खाने-पीने में हो रही दिक्कत से परेशान होकर उन्होंने खुद को खत्म करने का निर्णय लिया और मालगाड़ी के आगे जान दे दी। परिजनों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे। इतने में पुलिस भी वहां पहुंच गई।
मृतक के पुत्र ने बताया कि पिता का ईलाज रायपुर से लेकर भिलाई में किया गया, लेकिन स्थिति में किसी तरह का सुधार नहीं आया। शायद यही वजह है कि उन्होंने मालगाड़ी से कटकर अपनी जान दे दी। रेलवे ट्रैक पर लाश देखकर राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि रेल पटरी के बीच वृद्ध की लाश मिलने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ भी जुट गई। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।