सड़क किनारे मिली युवक की लाश : हत्या की जताई जा रही आशंका, पुलिस हिरासत में 2 संदिग्ध

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम बोईरडीह के पास देर रात एक 35 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव के पशुपालक राजू यादव के रूप में हुई है, जो रोज़ाना मवेशियों को चराने का काम करता था।
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र का है। राजू यादव का शव गांव के नजदीक मुख्य सड़क किनारे संदिग्ध हालात में पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों और फॉरेंसिक टीम ने रात में ही घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए।
दो संदिग्ध व्यक्ति हिरासत में
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। फिलहाल पलारी थाना पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हत्या के पीछे की असली वजह क्या है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। इलाके में वारदात के बाद दहशत का माहौल है।