बलरामपुर : बलरामपुर की घटना पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, जंगल में युवक-युवती की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी। इस घटना से मैं दुखी हूं और व्यथित हूं। मौत के कारणों पर शंका जताई जा रही है। पुलिस की जांच पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। पुलिस ने गंभीरता से जांच की लेकिन परिजन इससे खुश नहीं हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, परिजनों को मैं उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन देता हूं। स्पेशल टीम गठित कर मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने लोगों से कहा कि, मामले की जांच रिपोर्ट आने दें। आपसे अपील है कि, गैर कानूनी तरीके से चक्काजाम न करें। आप लोग कानून को हाथ में न लें। कुछ लोग इस मामले में जानबूझकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।