आखिरी टेस्ट में अपनी बैगी ग्रीन वापस मिलने पर भावुक हुए David Warner, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली : सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं। ऐसे में मैच से पहले डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके अपनी कैप खोने की खबर शेयर की थी।

वॉर्नर ने शेयर किया वीडियो-

अब वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने ग्रीन कैप मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए सबका धन्यवाद किया है। वार्नर ने वीडियो में कहा कि मैं काफी खुश हूं कि मेरी बैगी ग्रीन (टेस्ट कैप) मेरे हाथों में आ गई है। मैं राहत महसूस कर रहा हूं। मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इसे ढूंढने में मदद की है।

वॉर्नर ने होटल स्टाफ व टीम की सराहना की-

क्वांटास टीम, माल ढुलाई कंपनी, होटल और हमारी अपनी टीम प्रबंधन ने इसे ढूंढने में अहम योगदान दिया है। मैं असल में आपकी सराहना करता हूं और आपको धन्यवाद देता हूं। वार्नर ने  कहा कि कोई भी क्रिकेटर जानता है कि उनकी कैप कितनी खास है और मैं इसे जीवन भर संभाल कर रखूंगा। पिछले कुछ दिनों में मेरे कंधों पर काफी बोझ था, उतर गया है।

2 जनवरी को खोई थी वॉर्नर की कैप-

बता दें कि 2 जनवरी को वॉर्नर ने अपनी कैप खोने की सूचना दी थी। साथ ही उन्होंने दावा किया था कि उनके सामान से कैप चोरी हुई है, जब वे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच के लिए सिडनी जा रहे थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कैप को वापस करने की गुहार लगाई थी।

वनडे से संन्यास ले रहे वॉर्नर-

मंगलवार, 2 जनवरी को, वार्नर ने अपनी बैगी ग्रीन खो दी और दावा किया कि यह उनके सामान से चोरी हो गई थी जब वह सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए सिडनी की यात्रा कर रहे थे। इसके बाद, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी टोपी वापस करने की गुहार लगाई। बता दें कि डेविड वार्नर आखिरी टेस्ट मैच से पहले वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लेने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button