दंतेवाड़ा की माही देवांगन का नाम इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज

रायपुर : दंतेवाड़ा की माही देवांगन का नाम इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बधाई देते हुए कहा, दंतेवाड़ा की माही देवांगन ने अपनी मेहनत और संकल्प से यह साबित कर दिया कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती, बस उन्हें उड़ान भरने के लिए पंख देने की जरूरत है।
दंतेवाड़ा, बचेली की इस प्रतिभाशाली बेटी ने 2025 के इंटरनेशनल अबेकस ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया और “इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” में भी अपना नाम दर्ज करवा लिया। यह उपलब्धि सिर्फ एक पुरस्कार नहीं, बल्कि बस्तर की माटी में छुपी हुई अपार प्रतिभा का जीवित उदाहरण है। माही को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिये अनंत शुभकामनायें।