Site icon khabriram

World Chess Championship: गुकेश ने रचा इतिहास, बने सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन

World Chess Championship

World Chess Championship

World Chess Championship: 18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश शतरंज के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बन गए है। गुकेश सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप के अंतिम गेम में डिंग लिरेन की गलती के बाद सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बने। यह गलती तब हुई जब टाईब्रेक की संभावना बहुत वास्तविक लग रही थी। डी गुकेश ने 14 बाजी के मैच की आखिरी क्लासिकल बाजी जीतकर डिंग लिरेन के 6.5 के मुकाबले जरूरी 7.5 अंक के साथ खिताब जीता। पांचवें घंटे में खेल तब खत्म हुआ जब डिंग लिरेन ने एक गलती की, जिसकी वजह से उन्हें गेम, मैच और ताज तीनों से हाथ धोना पड़ा।

Exit mobile version