फेंगल चक्रवात आज शनिवार, (30 नवंबर) की रात पुडुचेरी और तमिलनाडु के तटों से टकराएगा।तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। चेन्नई एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से शाम 7 बजे तक बंद कर दिया गया है। भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते उड़ानों का संचालन ठप हो गया। एयर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति की जांच करें। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि अबू धाबी से चेन्नई आ रही इंडिगो की फ्लाइट को खराब मौसम के कारण बेंगलुरु डायवर्ट कर दिया गया।
महाबलीपुरम के पास होगा लैंडफॉल
चक्रवात महाबलीपुरम के पास होगा। मौसम विभाग (IMD) ने 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। साइक्लोन लैंडफैल (Cyclone landfall) के पहले तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश शुरू हो गई है। सरकार ने तीन दिन के लिए पूरे राज्य में स्कूल और कॉलेज बंद करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री स्टालिन ने शनिवार को राहत शिविरों में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।