Site icon khabriram

ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड 450 समेत इन 4 धांसू मोटरसाइकल का इंतजार, कीमत का खुलासा जल्द

apriliya

नई मोटरसाइकल खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशियां आ रही हैं। जी हां, अगले कुछ दिनों में यामाहा मोटर इंडिया और रॉयल एनफील्ड के साथ ही अप्रिलिया जैसी कंपनियां एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च करने जा रही हैं और इनमें हिमालयन 450 के साथ ही यामाहा आर3, यामाहा एमटी-03 और अप्रिलिया आरएस457 जैसी गाड़ियां हैं।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

आगामी 24 नवंबर को रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की कीमत का खुलासा किया जाएगा। इस एडवेंचर ऑफ-रोडर में 452 सीसी का नया सिंगल सिलिंडर डीओएचसी लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है, जो कि 40.02 पीएस की मैक्सिमम पावर और 40 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। 6 स्पीड ट्रांसमिशन वाली हिमालयन 450 में सर्कुलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइट्स, डुअल चैनल एबीएस, यूएसडी फ्रंट फॉर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, स्विप/असिस्ट क्लच, स्प्लिट सीट्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 21 इंच की फ्रंट औ 17 इंच की रियर व्हील है।

यामाहा की दो नई मोटरसाइकल

अगले महीने 15 दिसंबर को यामाहा भारतीय बाजार में दो नई मोटरसाइकल लॉन्च करने जा रही है, जो कि शुरुआत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में आएगी और बाद में इनको मिले रिस्पॉन्स के बाद इनका प्रोडक्शन लोकल स्तर पर हो सकता है। इन दोनों बाइक में 321 सीसी का पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन लगा होगा, जो कि 42 पीएस की पावर और 30 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करेगा। इन दोनों बाइक को लेकर भारतीयों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब इनकी कीमतें कितनी होगी, ये जानने के लिए लोग काफी उत्सुक है।

अप्रिलिया आरएस457

अगले महीने अप्रिलिया भी अपनी मेड इन इंडिया बाइक आरएस457 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके लुक और फीचर्स को पहले ही अनवील किया जा चुका है। इंटरनैशनल मार्केट में यह पहले से ही बिक रही है और भारत में कितनी कीमत होगी, इसपर लोगों की निगाहें हैं। माना जा रहा है कि अप्रिलिया की इस एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक की शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये हो सकती है। पावर और फीचर्स में यह मोटरसाइकल काफी जबरदस्त होगी।

Exit mobile version