CUET UG 2025: सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) यूजी 2025 में कई अहम बदलाव किए गए हैं। यह परीक्षा प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से लागू किए गए हैं। यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन) के अध्यक्ष, जगदीश कुमार ने हाल ही में इन बदलावों की जानकारी दी। 2025 से सीयूईटी-यूजी परीक्षा में छात्रों के लिए नए नियम लागू होंगे, जिनका असर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों पर पड़ेगा।
जानें नई परीक्षा प्रक्रिया और नियम
केवल सीबीटी मोड में होगी एग्जाम
सीयूईटी यूजी 2025 से परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। इससे पहले, सीयूईटी यूजी के कुछ हिस्से ऑफलाइन मोड में भी होते थे, लेकिन अब पूरी परीक्षा ऑनलाइन होगी, जिससे छात्रों को डिजिटल रूप में परीक्षा देने का एक समान अवसर मिलेगा।
अधिकतम पांच विषयों की परीक्षा:
अगले साल से छात्र सीयूईटी यूजी परीक्षा में एक साथ अधिकतम पांच विषयों की परीक्षा दे सकेंगे। पहले, छात्रों को केवल तीन विषयों के लिए परीक्षा देने की अनुमति थी, लेकिन अब वे पांच विषयों तक परीक्षा देने का विकल्प चुन सकते हैं, जिससे उन्हें अपने पसंदीदा और जरूरी विषयों के लिए अधिक अवसर मिलेंगे।
परीक्षा अवधि में बदलाव:
सभी सीयूईटी यूजी विषयों की परीक्षा अब 60 मिनट यानी एक घंटे की होगी। पहले कई विषयों के लिए परीक्षा की अवधि अधिक होती थी, लेकिन अब यह समय निर्धारित किया गया है ताकि परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को समान समय मिल सके।
वैकल्पिक प्रश्नों का समाप्त होना:
सीयूईटी यूजी 2025 से वैकल्पिक प्रश्नों को समाप्त कर दिया जाएगा। पहले कई विषयों में वैकल्पिक प्रश्न होते थे, लेकिन अब सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे, जिससे परीक्षा की स्पष्टता बढ़ेगी।
63 विषयों में होगी परीक्षा:
2025 से सीयूईटी यूजी में परीक्षा के लिए कुल 63 विषय होंगे, जबकि पहले ये 37 विषयों में आयोजित होती थी। इस बदलाव से छात्रों को अधिक विषयों में अपनी विशेषज्ञता के अनुसार परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।