CSEB Transfer Order: कोरबा में सरकारी बिजली कंपनी की महिला असिस्टेंट इंजीनियर की अश्लील ग़ालियों क़े वायरल आडियों सुन लोग अब भी हैरान हैं। हालांकि मामला एक सप्ताह पुराना हो गया है, जिसके पास भी यह आडियो पहुंच रहा है सुनकर हैरान और परेशान तो हो रहे हैं साथ ही जान पहचान वालों को शेयर करने से भी नहीं चूक रहे हैं। यही कारण है कि महिला अफसर का आडियो अब भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चर्चित हो रही है। दरअसल बिजली सुधारने के नाम पर महिला अफसर ने सरकारी मुलाजिम को बेशरम बोलते-बोलते मा…. पर उतर आई. हालांकि ऑडिओ को सम्पादित करते हुए अश्लील ग़ालियों को हटा दिया गया है।
कर्मचारी ने की थी लिखित शिकायत
CSEB Transfer Order: पीड़ित कर्मचारी चक्रधर कंवर ने अधीक्षण अभियंता नरगर संभाग कोरबा के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। एनपीजी को कर्मचारी द्वारा लिखी शिकायत भी पत्र मिला है। शिकायत पत्र में कर्मचारी ने लिखा है कि मैं चक्रधर कंवर पोड़ीमार जोन में लाइन इस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हूं। हमेशा से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते आ रहा हूँ। कल दिनांक 23/03/2025 को शाम लगभग 3 से 4 बजे के बीच आंधी तुफान एवं बारिश हुई उसी दौरान सी.एस.ई.बी. कॉलोनी के एक ट्रांसफार्मर से D.O. गिर गया बताया गया। चूंकि उस ट्रांसफार्मर से सहायक अभियंता पोड़ीमार जोन की सप्लाई भी है ऐसा बताया गया।